लंदन, 4 अगस्त। भारत ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट में 6 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में शुमार किया जा रहा है।
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन और भारत को 4 विकेट की दरकार थी। ऐसे में सिराज ने एक बार फिर खुद को मैच विनर साबित किया। उन्होंने 104 रन देकर पांच विकेट झटके और पूरी सीरीज में कुल 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 126 रन पर 4 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर सिमटी। भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारियां खेली लेकिन भारत की वापसी के आगे अंग्रेजों को घुटने टेकने पड़े।
खास बात यह रही कि अंतिम बल्लेबाज क्रिस वोक्स कंधे की चोट के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
श्रृंखला का पहला टेस्ट लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रन से अपने नाम किया। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 22 रन से जीता और मैनचेस्टर का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।
इस तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला ना केवल रोमांचक रहा, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार भी बन गया।