पटना। ताशकंद ( उज्बेकिस्तान) में संपन्न एशियन बालिका अंडर-18 सेवेंस रग्बी चैंपियनशिप में भारत ने रजत पदक जीता। भारत की ओर से खेल रही बिहार की दो बेटियों आरती और सपना कुमारी ने शानदार खेल दिखाए।
फाइनल मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला गया। इस मैच में भारत 17-21 से हारा। इस मैच में बिहार के नवादा जिला की रहने वाली आरती ने दस अंक हासिल किये।
इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला कजाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत 10-12 से हारा था। इसके अगले मैच में भारत ने किर्गिजस्तान को 63-0 से हराया। तीसरे मैच में भारत ने उजबेकिस्तान को 20-5 से हराया। चौथे मैच में भारत यूएई से 12-29 से हार गया।

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला कजाकिस्तान से हुआ जिसमें भारत ने 24-7 से जीत हासिल की। इस मैच में आरती कुमार ने 15 अंक बनाये।
यह जनकारी रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने दी। टीम की इस उपलब्धि और बिहार के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, रग्बी एसोसिएशन ऑफ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय मयूख, पूर्वी चंपारण जिला के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक समेत संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़
- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती
- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता
- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा