64
लंदन, 8 जून। इंग्लैंड दौरे पर नये क्लेवर और जोश के साथ पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुट गई है। शनिवार को भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची और रविवार से टीम अभ्यास में जुट गई।
डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की करेगी शुरुआत
पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में गई भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम कोच गंभीर के देखरेख में अभ्यास करती नजर आ रही है। इस दौरान गिल भी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
बीसीसीआई ने जारी किया अभ्यास का वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप किया और फिर फील्डिंग अभ्यास भी करते दिखे। खिलाड़ियों ने फुटबॉल भी खेला। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर नजर आये और खिलाड़ियों से बात भी की। सबसे अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद रहे। हालांकि बुमराह का फिटनेस टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात है। भारत को टेस्ट सीरीज से पहले 13 से 16 जून तक बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है।
नये कप्तान शुभमन गिल नई जिम्मेदारी के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं। उनके सामने सभी बड़ी चुनौती है 18 साल के सूखे को खत्म करना। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदें शुभमन गिल और गौतम गंभीर पर टिकी हैं। सबों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह सूखा खत्म होगा।
वर्ष 2007 में जीती थी टेस्ट सीरीज
भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती थी। उस वक्त तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहा था। 2007 के बाद से भारतीय टीम चार बार इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सकी।
ट्रेनिंस सत्र का ड्रेस भी बदला
इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम नई ट्रेनिंग किट में नजर आई। इसका फोटो रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। रवींद्र जडेजा ने इस फोटो में लिखा है पॉजिटिव वाईब विद न्यू ट्रेनिंग किट। नई ट्रेनिंग किट की जर्सी का कलर जहां नीला है तो वहीं बाजुओं पर सफेद रंग की धारियां हैं।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।