पटना। बिहार ने हैदराबाद में चल रही 37वीं सबजूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 23-8 और बिहार ने मुंबई हैंडबॉल एकेडमी को 30-20 से हराया। तमिलनाडु ने बिहार को 27-23 से हराया। लीग स्टेज के मुकाबले में मिथुन ने 6, तौसिफ ने 13, अमन ने 18, कृष्णा ने 5, अभिषेक ने 3, शिवा ने 4, सत्यम ने 2 अंक हासिल किये। क्वार्टरफाइनल में बिहार का मुकाबला आंध्रप्रदेश से होगा।