पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) द्वारा बुधवार को आयोजित आयोजित वर्चुअल वेबीनार में बिहार क्रिकेट संघ की ओर से बिहार क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशन) प्रोफेसर सुवीर चंद्र मिश्रा ने भाग लिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया।
इस मीटिंग को सर्वप्रथम एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ ने संबोधित किया। राहुल द्रविड़ के अलावा एनसीए उप महाप्रबंधक के बीपी राव ने भी संबोधित किया। आशीष कौशिक ने ट्रेनर के संदर्भ में विस्तृत जानकारियां दी। उसके बाद फिजियोथैरेपिस्ट के लिए पूरा सेशन आनंद दाते ने लिया। कोच एजुकेशन के लिए एकेडमिक सेशन सुजीत सोमसुंदर ने लिया।
हर सेशन के शुरू और अंत में राहुल द्रविड़ ने उस सेशन के फायदे और उस सेशन में एनसीए द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया।
3 घंटे के दौरान मुख्य केंद्र बिंदु स्टेट एसोसिएशन को एनसीए के साथ तारतम्य के साथ चलना, प्रत्येक खिलाड़ियों के हर तरह के डाटा को संकलित करना और उसे एनसीए तक भेजना, उसके इंज्यूरी, उसके परफॉर्मेंस उसके इंडियोरेन्स, और इंजूरी के उपरांत उसके खेल में लौटने के संभावनाओं एवं उसमें राज्य संघ एवं एनसीए द्वारा की जाने वाली मदद पर विस्तार से चर्चा की गई।
राहुल द्रविड़ ने राज्य संघों के प्रतिनिधियों से कहा एक समान कोचिंग फिजियोथेरेपी और ट्रेनर मिलकर पूरे देश के क्रिकेट, कोचिंग,फिजियोथेरेपी, ट्रेनर और इन सबों से ऊपर खिलाड़ियों के स्तर को बढ़ाने का काम करना चाहिए और उसके लिए बहुत सारे सुझाव और दिशा निर्देश दिये गए।
पहले सेशन में एनसीए के ऑब्जेक्टिव्स के बारे में राहुल द्रविड़ ने विस्तार से बताया। दूसरा सेशन ट्रेनर के लिए समर्पित था जिसे आशीष कौशिक ने लिया। तीसरे सेशन में फिजियोथेरेपी के महत्ता के बारे में आनंद दाते ने बताया। चौथा सेशन कोच एजुकेशन के लिए सुजीत सोम सुंदर ने लिया। समापन एनसीए प्रमुख श्री राहुल द्रविड़ ने किया।
इस संबंध में बिहार क्रिकेट संघ ओर से हिस्सा ले रहे सुबी र चंद्र मिश्रा ने इंटरएक्टिव सेशन ना होते हुए भी चैट के माध्यम से और बाद में ईमेल के माध्यम से अपनी बात कही और एनसीए को विश्वास जताया कि बिहार क्रिकेट संघ भी खिलाड़ियों के विकास और प्रत्येक खिलाड़ी के डाटा कलेक्शन पर और एनसीए द्वारा निर्देशित पहलुओं पर पूर्ण रूप से कार्य करेगी और समय-समय पर एनसीए का मार्गदर्शन प्राप्त करेगी।
विदित हो कि 15 जून 2020 को राजधानी के रिपब्लिक होटल में बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े सभी पूर्व रणजी खिलाड़ी सभी बीसीसीआई लेवल कोच सभी फिजियो और ट्रेनर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था और अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, संयुक्त सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद एवं जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में एवं जीएम क्रिकेट ऑपरेशन प्रोफेसर सुवीर चंद्र मिश्रा के संयोजन में एक सफल आयोजन हुआ था। एनसीए के मार्गदर्शन पर कोच फिजियोथेरेपिस्ट एवं ट्रेनर की अलग-अलग मीटिंग निकट भविष्य में बिहार क्रिकेट संघ आयोजित करेगी।