गया, 20 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन गया की मेजबानी में यहां चल रहे बिहार अंतर जिला बालक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान गया, सीवान, नवादा और कैमूर की टीम ने जीत दर्ज की।
गया ने बांका को 10 विकेट से हराया
टॉस बांका ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 38 रन बनाये। आदित्य शेखर ने 11, अक्षत कुमार ने 10 रन बनाये। गया की ओर से मयंक पांडेय ने 8 रन देकर 2, अनिकेत ने 2 रन देकर 1 और राहुल कुमार भारती ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में गया ने 2.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज ने नाबाद 28 और आयुष कुमार ने नाबाद 3 रन बनाये। विजेता टीम के मयंक पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सीवान ने अरवल को पांच विकेट से हराया
अरवल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर 72 रन बनाये। देवराज ने 29 गेंद में 28 और सुधांशु रंजन ने 10 रन बनाये। विशाल कुमार ने 12 रन देकर 2, आर्यन सिद्दिकी ने 13 रन देकर 2 और अमित ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



जवाब में सीवान ने 9.1 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। साहिल कुमार यादव ने 16, अमित कुमार ने नाबाद 14 और प्रिंस कुमार यादव ने 12 रन बनाये। अरवल की ओर से आनंद राज ने 21 रन देकर 2, सुधांशु रंजन ने 6 रन देकर 1 और अतुल राज ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नवादा ने भोजपुर को 8 विकेट से हराया
भोजपुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाये। सुशील ने 30 और युवराज कुमार ने 30 रन बनाये। सत्यम ने 11 रन देकर 1 और सचिन गुप्ता ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब मेन नवादा ने 7.4 ओवर में दो विकेट पर 91 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हर्ष कुमार ने 24, लवकुश कुमार ने 23 और आदर्श पांडेय ने नाबाद 15 रन बनाये। भोजपुर की ओर से सुशील कुमार ने 21 रन देकर 1 और नैतिक कश्यप ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये। लवकुश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कैमूर ने दरभंगा को दी मात
टॉस कैमूर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 10 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बनाये। अभिनव कुमार ने नाबाद 41, उत्सव आनंद ने 25 और रितिक कुमार यादव ने 19 रन नबाये। दरभंगा के सरफराज अली राजा ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में दरभंगा की टीम 10 ओवर में नौ विकेट पर 56 रन बनाये। कृष्ण मोहन साह ने 14 और रवि कुमार ने 10 रन बनाये। कैमूर की ओर से आर्यन पटेल ने 8 रन देकर 2, आसिफ अहमद ने 11 रन देकर 2 और सूर्यांश तिवारी ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाये। इस प्रकार कैमूर की टीम 37 रन से जीत गई। अभिनव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।