Wednesday, April 16, 2025
Home बिहारक्रिकेट इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा बने Bhojpuri dabang के ऑनर, साथ मे होंगे रमेश नैय्यर

इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा बने Bhojpuri dabang के ऑनर, साथ मे होंगे रमेश नैय्यर

by Khel Dhaba
0 comment

इस बार शारजाह में होगा CCL 10 का आयोजन, मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेगी भोजपुरी दबंग

पटना, 07 नवंबर। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फीवर देशभर में जारी है, इसी बीच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 10 (CCL 10) की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि CCL 10 इस बार शारजाह में खेला जायेगा, वहीं CCL 10 के सबसे मजबूत टीम में से एक भोजपुरी दबंग के ऑनर अब इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा होंगे और उनके साथ होंगे रमेश नैय्यर। बताते चले कि CCL 10 एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें वे सेलेब्रिटी मैदान पर एक दूसरे के साथ दो–दो हाथ करते नज़र आते हैं, जिन्हें अक्सर हम सुनहले पर्दे पर देखते हैं। उन्हें लाइव मैदान में एक गेम में देखने का अनुभव बेहद दिलचस्प होता है, इसलिए CCL सिने कलाकारों के बीच बेहद फेमस है।

पटना से आने वाले भोजपुरी दबंग के ऑनर अभय सिन्हा ने कहा कि इस बार CCL शारजाह में होना है, जो क्रिकेट के लिए अनुकूल जगह है। पहली बार CCL भारत की सीमा से बाहर जा रहा है, जिसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में बेहद उत्साह है मगर इसका समापन अपने वतन हिंदुस्तान में होगा वहीँ CCL 10 में सबकी नजर इस बार भी भोजपुरी दबंग पर है।

मुंबई में आयोजित एक समारोह में टीम के ऑनर अभय सिन्हा, रमेश नैय्यर और टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने CCL 10 की जानकारी साझा करते हुए टूर्नामेंट का कैलेंडर और शेड्यूल जारी किया। उन्होंने बताया कि CCL के 10वें संस्करण का आगाज 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को शाम 7 बजे से शारजाह में होगा, जहां मुंबई हीरोज और केरला ब्लास्टर के बीच खेला जाना है। वहीं कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जाएगा।


इसके बाद भोजपुरी दबंग का दूसरा मुकाबला मुंबई हीरोज के साथ 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में 2.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं भोजपुरी दबंग 3 मार्च को चेन्नई में शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोस से भिड़ेगी। चौथा और आखिरी लीग मैच बंगाल टाइगर्स के साथ 9 मार्च को चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। लीग मैच के बाद प्ले ऑफ मुकाबले 15 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें पहला क्वालीफायर और पहला एलिमिनेटर विजाग में खेला जाएगा। विजाग में ही बाकी के सारे प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल भी खेला जाएगा।

आपको बता दें कि मैदान के अंदर जहां भोजपुरी दबंग की दबंगई दिखेगी, वहीं मैदान के बाहर भोजपुरी दबंग की ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दुबे अपने लड़कों के हौसला अफजाई करती नजर आएंगी। उनके साथ भोजपुरी दबंग की बांकी एम्बेसडर की भी घोषणा जल्द की जाएगी। यह बात अभय सिन्हा ने कही। उन्होंने अपनी टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी और इस बार भी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखने की अपील की।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights