इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा ने अपनी नई शाखा का उद्घाटन गोंदली पोखर अंनगडा में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा एवं इमा अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने दीप प्रज्वलित कर शाखा का विधिवत उद्घाटन किया।
समारोह के दौरान कराटे खिलाड़ियों के द्वारा कई हैरतअंगेज कराटे तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में बस जरूरत है उसे निखारने की। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। राज्य कराटे संघ उन्हें पूरी तरह से प्रोत्साहित करेगा आगे बढ़ने के लिए।
उद्घाटन समारोह के दौरान पिछले दिनों कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों को रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बेल्ट पाने वालों में
येलो बेल्ट अप्रेम वरुण चेरवा ऑरेंज बेल्ट बिनीता हेमरोम ग्रीन बेल्ट सुमित कुमार मुंडा, अमन कच्छप, प्रज्ञा रंजन, प्रत्यय रंजन ब्लू बेल्ट खुशबू रानी, प्रथम कुमार पर्पल बेल्ट मयंक कुमार दास, सूरज बड़ाइक ,अयूब भूतकुमार, रणवीर बक्शी, वीर अनुनय बक्शी ब्राउन बेल्ट आरती कुमारी, निशिता भूतकुमार।
इस अवसर पर नीलकंठ चौधरी, शाखा प्रशिक्षक उमा शंकर महतो, राकेश तिर्की , श्वेता हेंब्रोम, आशीषभुट कुमार, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार , कुदंन उराँव आदि उपस्थित थे।