दुबई। इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप क्रिकेट (पुरुष) को कोरोना वायरस के कारण तत्काल स्थगित कर दिया है। यह फैसला सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में लिया गया।
इसका आयोजन आगे कब होगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। टी-20 वल्र्डकप के स्थगित होने के साथ ही अब विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के इसी साल होने की संभावना काफी बढ़ गई है।
आपको बता दें कि टी-20 वल्र्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित था। आईसीसी बोर्ड की पिछली बैठक 25 जून को हुई थी, जिसमें टी-20 वल्र्ड कप को लेकर फैसला टाला गया था। इस पर बीसीसीआई ने आईसीसी की आलोचना की थी।







