आरा, 11 अक्टूबर: बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित हंड्रेड बिहार सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को आरा क्लब इनडोर बैडमिंटन हॉल में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि: डॉ. एस. के. रूंगटा, विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री के. एन. जायसवाल (मानद सचिव, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन), डॉ. पी. सिंह (अध्यक्ष, आईएमए, आरा) और डॉ. विजय गुप्ता (सचिव, आईएमए) ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बिहार बैडमिंटन संघ के मानद महासचिव केएन जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 जिलों के 105 सीनियर प्लेयर प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ. बी. के. शुक्ला ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य राज्य स्तर पर बैडमिंटन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन की ओर से प्रायोजित टूर्नामेंट के मेन इवेंट आज से शुरू हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर विजयवाडा में दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन किया जाएगा। टूर्नामेंट में ली-निंग शटल कॉक का उपयोग हो रहा है। प्रत्येक वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को ₹10,000 नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे।