मोतिहारी। ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित मोतिउर्रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ढाका ने बलिया को 19 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल मुकाबला मेजबान ढाका और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा।
ढाका के कप्तान मो० सेराज अनवर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 143 रनों के स्कोर बनाया। अंकेश सिंह ने 58 रन और राजा सिंह ने 24 रन बनाये। अभय सिंह ने 5, रेहन व हनी ने 2-2 विकेट चटकाए।
144 रनों का पीछा करती हुई बलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 ही बना सकी। जिसमें अमित सिंह ने 41 और पीयूष ने 27 रन बनाये। राजू यादव ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ढाका टीम के अंकेश सिंह को भोला खान के हाथों दिया गया।
इस अवसर पर हारून खान, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, जारुन खान, एजाज आलम, भोला खान, समीम खान, इम्तेयाजुल हक़, कन्हैया जी, शाहिद खान, आज़म खान, आले खान, आज़म जूनियर, दानिश, मो० इश्तेयाक अंसारी, साहेब खान, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।