राजगीर, 3 सितंबर। बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए हीरो एशिया कप राजगीर 2025 के सुपर-4 मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत दोनों टीमों ने सधी हुई रणनीति से की, लेकिन पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वार्टर में चोलन सैयद (45वें मिनट) ने पेनाल्टी गो कर मलेशिया को बढ़त दिलाई। इसके बाद अनुअर अखिमुल्लाह (47वें मिनट) ने फील्ड गोल के जरिए दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया और जीत पक्की कर दी।
मलेशिया ने मैच में 14 सर्कल एंट्रीज़ और 1 पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि चीन को मौके बनाने के बावजूद गोल नहीं मिल पाया। चीनी टीम के खिलाड़ियों को कई मौकों पर ग्रीन और येलो कार्ड भी झेलने पड़े, जिससे दबाव और बढ़ गया।
मलेशिया के कप्तान जलील मारहान और गोलकीपर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को क्लीन-शीट दिलाई। वहीं चीन के डिफेंस ने कोशिश की, लेकिन मलेशियाई हमलों को रोकने में सफल नहीं हो सके।
इस जीत के साथ मलेशिया ने सुपर-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि चीन को अगले मैचों में वापसी करनी होगी।
क्वार्टरवार रिपोर्ट
पहला क्वार्टर : दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया, कोई गोल नहीं। (स्कोर 0-0)
दूसरा क्वार्टर : खेल संतुलित रहा, चीन और मलेशिया दोनों ने आक्रामक प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। (स्कोर 0-0)
तीसरा क्वार्टर : 45वें मिनट में चोलन सैयद ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए गोल कर मलेशिया को बढ़त दिलाई। (स्कोर 1-0)
चौथा क्वार्टर : 47वें मिनट में अनुअर अखिमुल्लाह ने फील्ड गोल दागकर बढ़त दोगुनी की। चीन ने वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। (अंतिम स्कोर 2-0)