बेतिया। सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मैच जवाहर फुटबॉल क्लब खडा और स्पोर्टस क्लब हर्नाटांड़ के बीच खेला गया जिसमें हर्नाटांड़ स्पोर्ट्स क्लब 1-0 गोल से विजय रहा। हर्नाटांड़ स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से एक गोल अजीत कुमार ने पेनाल्टी द्वारा किया।
मैच शुरू होने से पहले जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव डॉक्टर आई हक, वरीय कार्यकारिणी सदस्य राम बालक यादव, धीरेंद्र सिंह, अफरोज आलम,जलील अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज के कॉमेंटेटर श्री उपेंद्र प्रसाद (मोहन जी) रहे। आज के मैच के रेफरी अजय उराव, सुनील कुमार, किशन कुमार और नवीन उत्पल थे।
नोट : कल का मैच PCFC bettiah V/s Sunrise club Jogia वैन्यू : महाराजा स्टेडियम बेतिया
- पटना जिला Cricket League फरवरी के आखिरी सप्ताह से
- East Champaran District Cricket League में एम जे के सुगौली व चम्पारण क्रिकेट क्लब विजयी
- बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में बछवारा की टीम 4 विकेट से जीती
- आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी Cricket Tournament में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती
- Kaimur District Senior Cricket League में सौरभ बने प्लेयर ऑफ द मैच