बेतिया। सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मैच जवाहर फुटबॉल क्लब खडा और स्पोर्टस क्लब हर्नाटांड़ के बीच खेला गया जिसमें हर्नाटांड़ स्पोर्ट्स क्लब 1-0 गोल से विजय रहा। हर्नाटांड़ स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से एक गोल अजीत कुमार ने पेनाल्टी द्वारा किया।
मैच शुरू होने से पहले जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव डॉक्टर आई हक, वरीय कार्यकारिणी सदस्य राम बालक यादव, धीरेंद्र सिंह, अफरोज आलम,जलील अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज के कॉमेंटेटर श्री उपेंद्र प्रसाद (मोहन जी) रहे। आज के मैच के रेफरी अजय उराव, सुनील कुमार, किशन कुमार और नवीन उत्पल थे।
नोट : कल का मैच PCFC bettiah V/s Sunrise club Jogia वैन्यू : महाराजा स्टेडियम बेतिया
- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से