पूर्णिया, 13 जनवरी। स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में आज का मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया।
मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 98 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें तुषार ने 16 रन एवं मयंक ने 14 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्पण ने 3 विकेट, निशांशु ने 3 विकेट अरमान एवं रितिक ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
जीत के 99 रनों का पीछा करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में अरमान ने 33 रन एवं प्रियांशु ने 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाज मीत ने 2 विकेट एवं कृष्णा ने 2 विकेट प्राप्त किया, हर्ष एवं अमृत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं अभिजीत भारती एवं हर्षवर्धन स्कोरर अफफान।
ईस्ट जोन पूर्व क्रिकेट चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि हम सबों का प्रयास है कि हर आयु वर्ग को खेलने का अवसर प्रदान करें। ताकि युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।
14/01/2024 को ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच सीरीज का दुसरा मैच खेला जाएगा। हरिओम स्पोर्ट्स 1-0 से आगे है।
मुकाबला को देखने के लिए काफी संख्या में अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।
2