बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज तीन मैदान पर मुकाबला खेला गया जिसमें बरौनी, तेघरा और दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम विजयी हुई। तेघरा के हैप्पी और दिनकर क्रिकेट क्लब ने पुष्पम ने शतकीय पारी खेली जबकि दिनकर क्रिकेट क्लब के रामविनीत शरण ने पांच विकेट चटकाये।
बरौनी ने श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 75 रन, तेघरा ने छोड़ाही को 24 रन से पराजित किया। दिनकर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 96 रनों से हराया।
गांधी स्टेडियम
गांधी स्टेडियम में बरौनी और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। बरौनी की ओर से सुमन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए और सरवन ने 73 रन बनाए वही श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु 2 विकेट और अविनाश 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उत्तरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट खोकर 211 मे रन बना पाई। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की तरफ से सागर 71 और मनीष पांडे 35 रन बनाए और वही बरौनी की ओर से मुजम्मिल 3 विकेट प्राप्त किया। बरौनी के सुमन को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया।

तेघड़ा ब्लॉक मैदान
इस ग्राउंड पर आयोजित मैच में तेघरा ने छोड़ाही को 24 रनों से पराजित किया। तेघड़ा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 231 रन बनाया। तेघरा की ओर से हैप्पी ने 105 और सुमन ने 43 रन बनाए और छोड़ाही की ओर इफ्तिखार 2, शुभम ने 3 विकेट और जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किया।
छोड़ाही की टीम जवाब में उतरी और 207 रन पर पूरी टीम सिमट गई। छोड़ाही की ओर से जीतू 71 रन और गौरव ने 24 रन बनाए और वही तेघड़ा की तरफ से रजनीश ने 3 और प्रिंस ने 2 विकेट प्राप्त किया। तेघड़ा के हैप्पी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आरकेसी मैदान
इस ग्राउंड पर दिनकर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। दिनकर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 255 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से पुष्पम ने शानदार 118 रनों की पारी खेली और गजेंद्र ने 40 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से राजकुमार ने 3 विकेट प्राप्त किया किशन ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 32 ओवर में 159 रन पर पूरी टीम सिमट गई। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किसन ने 64 और शिवम ने 37 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर राम विनीत शरण ने 5 और रामकुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया। दिनकर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 96 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनकर क्रिकेट क्लब के पुष्पम को प्रदान किया गया।
21 दिसंबर यानी शनिवार को बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का कुल चार मैदान पर चार लीग मैच खेले जाएंगे गांधी स्टेडियम में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। तेघरा ब्लॉक के मैदान पर बछवाड़ा क्रिकेट क्लब और तेघरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। और वही ग्रीन पार्क उलाव में बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा और आरकेसी मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

 
			        