आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होते ही पूरे देश भर में इसका खुमार सर चढ़कर बोलने लगता है। इसी का नजारा रांची के गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी में देखने को मिला जहां आज से गुरुकुल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के कोच रुपेश कश्यप ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें गुरुकुल राइडर, पैंथर एवं वॉरियर हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बरकरार रखने और उनके उत्साह को बनाए रखने के लिए करवा रहे हैं। हम आने वाले दिनों में बाहर के बच्चों को GPL क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका देंगे।
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के द्वारा आयोजित गुरुकुल प्रीमियर लीग T30 सीरीज का पहला मैच गरुकुल पैंथर्स बनाम गुरुकुल वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल वॉरियर्स ने 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है…
नीतीश 28 और हर्ष ने 21-21 रन बनाए।
विकेट : गुरुकुल पैंथर्स की ओर से महेश ने 6 विकेट और अभिजीत ने 2 विकेट लिए।
गरुकुल पैंथर्स ने सिर्फ 15.3 ओवर में 116 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। जिसमे अमन ने 61 और गौरव ने 23 रन बनाये।
विकेट : चंदन ने 5.3 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट लिये। विनय और नीतीश ने एक-एक विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच प्रिंस साहू द्वारा महेश को दिया गया।