सीतामढ़ी, 21 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय जानकी स्टेडियम में आयोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में गुरुकुल डिग्री कॉलेज ने भूतही को 186 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गुरुकुल डिग्री कॉलेज ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 270 रनों का लक्ष्य रखा। गुरुकुल की तरफ से उत्कर्ष ने 116, आदित्य राज ने 52 रनों का योगदान दिया। भूतही की तरफ से अमरकांत तथा साकिब ने 2-2 तथा सूरज और तुषार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी भूतही की टीम महज 22.1 ओवर में 89 रनों पर ऑल आउट हो गई। भूतही की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रवि ने 22 और तुषार ने भी 22 रनों का योगदान दिया। गुरुकुल डिग्री कॉलेज की की तरफ से सौरव और आदित्य ने 4-4 विवेक प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुल डिग्री कॉलेज के उत्कर्ष को दिया गया। स्कोरर अंकेश कुमार अंपायर सुंदरम तथा साहिल मौजूद थे। 22 जनवरी को डीसीए बनाम आर ओ एस के बीच मैच खेला जाएगा।