31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

द्वितीय वीसीआई इंटर जोनल क्रिकेट में बिहार के Gulrez Akhter को तीन विकेट

द्वितीय वीसीआई इंटर जोनल क्रिकेट स्पर्धा में 50 वर्ष से ऊपर के रिटायर्ड खिलाडी खेलते हैं का आगाज आज इंदोर में हुआ। पहला मैच जिमखाना मैदान पर ग्लोबल पेटराईट्स एवं साउथर्न गजेल्स के मध्य खेला गया जिमसें ग्लोबल पेटराईट्स पहले खेलते हुए 45 ओवरो में 234 रन बनाये।

जिसमें फकीर डुंगारिया ने सर्वाधिक शानदार 89 रन बनाये। श्री भगवान सिंह ने 3 विकेट एवं नागेश सिंह ने 2 विकेट लिये। जवाब में साउथर्न गजेल्स ने 40 ओवरो में 5 विकेट खोकर 235 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। समर्थ ने नाबाद 90 रन एवं हैदर अली ने नाबाद 53 रन बनाये । प्रदीप पटेल ने 3 विकेट लिये ।

सेन्ट्रल स्ट्राईकर की विशाल जीत
इसी स्पर्धा के अंतर्गत एक अन्य मैच सेन्ट्रल स्ट्राईकर एवं ईस्टर्न डायमंड के मध्य खेले गये मैच में सेन्ट्रल स्ट्राईकर ने पहले खेलते हुए 234 रन बनाये। अक्षय श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 45 रन एवं दिनेश शर्मा ने 32 रनों व राजेश चौहान ने 31 रनों का योगदान दिया। गुलरेज अख्तर ने 3 विकेट तथा राजेश पटेल ने 4 विकेट लिये। जवाब में ईस्टर्न डायमंड ने 23 ओवरो में सभी विकेट खोकर 93 रनों पर सिमट गई और यह मैच 141 रनों से हार गई। के.वी.श्रीनिवासन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। अजय द्विवेदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 तथा सादिक शेख ने 4 विकेट लिये ।

वेस्टर्न लायन जीती
इसी स्पर्धा के अंतर्गत एक अन्य मैच वेस्टर्न लायन एवं नार्थन वारियर्स के मध्य खेला गया जिमसें नार्थन वारियर्स ने पहले खेलते हुए 44 ओवरो में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाये । धीरज कुमार ने सर्वाधिक 86 रन बनाये। भगवान पंजा ने 5 विकेट तथा दिनेष कुंटे ने 3 विकेट लिये। जवाब में वेस्टर्न लायन की टीम ने 31 ओवरो मे 7 विकेट पर 221 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। मकरन कुलकर्णी ने सवा्रधिक 97 रनों का योगदान दिया। राजेश गील ने 3 विकेट लिये।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights