33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

Atal Bihari Vajpayee Women’s Cricket Tournament में बिहार रेड, ब्लू, वेस्ट एवं नॉर्थ की टीम विजयी

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मोइनुलहक स्टेडियम एवं सीएबी ग्राउंड पर आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के के तीसरे दिन मोइनुलहक स्टेडियम में पहले मैच में बिहार रेड की टीम ने बिहार ऑरेंज की टीम को 7 विकेट से हराया।

खेले गए मैच में बिहार ऑरेंज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाई।रूपा 41 रन, स्वेता 23 रन, सपना 11 रन बनाई।
रेड टीम के गेंदबाज सिमरन 3, शोभना साकेत 2 और याशिता सिंह 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए रेड की टीम 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।याशिता सिंह 59 रन, शोभना साकेत 22 रन, और प्राची नावाद 10 रन बनाई। ऑरेंज टीम के गेंदवाज रूपा ने 1 विकेट लिया।

दूसरे मैच में बिहार ब्लू की टीम ने बिहार ग्रीन की टीम को 41 रनों से हराया। ब्लू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाईं। डोली 21 रन, ममता 20 रन, आर्या सेठ 59 रन और शिखा सिंह नावाद 32 रन बनाई। ग्रीन टीम के गेंदवाज सोनी ठाकुर और सोनी सिंह ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए ग्रीन की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 106 रन ही बनाई। बिहार ग्रीन की ओर से सोनी ठाकुर ने 34, ईशिका रंजन ने 22, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 21 और विशालक्षी ने 16 रन बनाये हैं। ब्लू टीम के गेंदवाज प्रियंका 2 , डोली और भाग्य श्री ने 1 – 1 विकेट लिया।

सी ए बी मैदान पर बिहार वेस्ट की टीम ने बिहार ईस्ट की टीम को 9 विकेट से हराया। बिहार वेस्ट की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।ईस्ट की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाई।नन्दिनी 26 रन, प्रीति प्रिया 40 रन बनाई। वेस्ट टीम के गेंदवाज सूर्या, निक्की, ग्रेसी और शिल्पी ने 2 – 2 विकेट और सुहानी ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए वेस्ट की टीम 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ईस्ट टीम के गेंदवाज काजल कुमारी ने 1 विकेट लिया।

दूसरे मैच में बिहार नार्थ की टीम ने बिहार साउथ की टीम को 5 विकेट से हराया। बिहार साउथ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 108 रन बनाई।रचना नावाद 49 रन और सना अली नावाद 26 रन बनाई। नार्थ टीम के गेंदवाज जुली ने 2 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए नार्थ की टीम 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैदेही यादव 18 रन, सोनल 9 रन, कशिश 6 रन, आकृति 6 रन , सागरिका नावाद 19 रन और वर्षा नावाद 4 रन बनाई। साउथ टीम के गेंदवाज निशा 2, अंकिता, श्रेया और संध्या ने 1 – 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजीव नंदन, वैजू कुमार, राजेश रंजन, अभिनव कुमार, स्कोरर राजा कुमार, बबलू कुमार, कॉमेंटेटर मृत्युंजय कुमार झा थे।

आज के मैच का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
कल का मैच: मोइनुलहक स्टेडियम: प्रातः 8:30 बजे बिहार ऑरेंज बनाम बिहार ग्रीन।दोपहर 11:30 बजे बिहार वेस्ट बनाम बिहार साउथ।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights