लातेहार। लातेहार जिला खेल स्टेडियम में चल रहे रंधीर वर्मा ट्रॉफी 2021-22 का छठा मैच हजारीबाग तथा गुमला के बीच खेला गया। हजारीबाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों सभी विकेट खोकर 163 रन पर ही सिमट गई।
मणिकांत ने 26 गेंद खेलकर 30 तथा प्रदीप नागार्जुन ने 35 गेंद खेलकर 24 रन की पारी खेला। गुमला की ओर से आयुष राज ने 3, कमल कुमार तथा संजीव आर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी गुमला ने 38वें ओवर में 166 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीत लिया। गुमला की ओर से ऋषभ राज ने 95 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच गुमला के ऋषभ राज को मैच प्रेक्षक काजल दस के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
मैच के अंपायर रमेश सिंह ,प्रशांत कुमार तथा स्कोरर दीपक सेठी थे। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सदस्य दिलीप कुमार प्रसाद, नीरज सिंह, अजय कुमार, उमाकांत प्रसाद, संकेत शर्मा, लाल आशिश नाथ शाहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे।

कोडरमा पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट रणधीर वर्मा ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में कोडरमा की टीम ने गिरीडीह की टीम को 89 रनों से पराजित कर ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर बनाये। टीम की ओर से कुमार सुनील ने नाबाद 108, सुजय मोदी ने 44 एवं विकास सिंह ने नाबाद 41 रन बनाए। गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी गिरिडीह की टीम 41.2 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से कुमार अंकित ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से शशि ने 33 रन देकर एवं विकास कुमार यादव ने 22 रन देकर दो-दो विकेट लिये।
मैच में अंपायर की भूमिका बोकारो के संजीव रंजन एवं उमेश कुमार पाठक ने निभाई। जबकि स्कोरर बोकारो के दीपक कुमार एवं पर्यवेक्षक जमशेदपुर के सुब्रत दास थे। मैच में शानदार नाबाद शतक के लिए कोडरमा टीम के कुमार सुनील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेएससीए के आजीवन सदस्य नंदकिशोर ने दिये।