राशिद खान (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से पराजित किया।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के जुझारू अर्धशतक गुजरात टाइटंस को चार विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनउ सुपर जायंट्स की टीमर 82 रन पर सिमट गई। लखनऊ की ओर से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 27 रन बनाये।
गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने 24 रन देकर चार, रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 7 रन देकर 2,यश दयाल ने 24 रन देकर दो, मोहम्मद शमी ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इसके पहले गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान लखनऊ की ओर से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। जेसन होल्डर महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये।