27 C
Patna
Sunday, September 29, 2024

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का ग्रैंड फाइनल कल, ईसी रेलवे का पलड़ा भारी पर होगा जोरदार मुकाबला

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी ईसी रेलवे दानापुर (डीएसए दानापुर) और बोरिंग रोड सीसी। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है।

अबतक के दोनों टीमों के आंकड़े शानदार रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो ईसी रेलवे दानापुर ने हर मैच को शानदार तरीके यानी भारी अंतर के साथ जीता है। एक भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बोरिंग रोड सीसी का भी रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उसे भी एक भी मैच में हार नहीं मिली है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जहां तक बात है। ईसी रेलवे का पलड़ा भारी है। उसमें कई स्टेट प्लेयर खेल रहे हैं। केशव कुमार, कुंदन गुप्ता, सुमन कुमार समेत काफी अनुभवी प्लेयर इस टीम में हैं। सीनियर प्लेयर राकेश कुमार सिन्हा भी साथ में हैं। वहीं बोरिंग रोड सीसी की टीम पूरी तरीके से युवाओं से भरी है। इस टीम के आकाश सिंह का अबतक परफॉरमेंस का काफी बेहतर है। बैटिंग के रिकॉर्ड में वे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं जबकि मोस्ट वेल्यूवल प्लेयर की सूची में वे पहले नंबर हैं। यह तय है मुकाबला जोरदार और शानदार होना चाहिए।

फाइनल मुकाबले में पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों समेत पटना क्रिकेट जगत के दिग्गज हस्तियां का भी जमावड़ा लगने की उम्मीद है। मैदान के अंदर क्रिकेट का माहौल रहेगा और मैदान के बाहर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के साथ-साथ पटना क्रिकेट जगत की राजनीति पर चर्चा खूब हो सकती है।

ये हैं डॉ मुकेश कुमार सिंह। इन्हें पटना जिला क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट कमेटी का चेयरमैन बना कर सफल आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी थी। डॉ मुकेश कुमार सिंह ने अपनी जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से निर्वहन किया और दोनों लीग का शानदार आयोजन कराया।

खैर कुछ भी हो पटना जिला क्रिकेट संघ की कमेटी बहुत ही शानदार तरीके से पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग और जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन कराया। इस बार पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सारे मैच टर्फ विकेट पर खेले गए। साथ ही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के कुछ मैच टर्फ विकेट पर खेले गए। एक दिन में पांच-छह ग्राउंड पर मुकाबले हुए। इन सबों का सफल संचालन डॉ मुकेश कुमार सिंह के चेयरमैनशिप में पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी ने कराया जो काबिलेतारीफ है।

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सफल आयोजन में स्ट्रेट ड्राइव कंपनी का बहुत बड़ा योगदान है। इस कंपनी ने इस आयोजन को कराने के लिए आर्थिक मदद की है।

ईसी रेलवे का फाइनल तक का सफर
सेमीफाइनल : श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज को 88 रन से हराया
क्वार्टरफाइनल : नवयुग क्रिकेट क्लब को दस विकेट से हराया
लीग
नेशनल सीसी को 8 विकेट से हराया
नवशक्ति निकेतन को 350 रन से हराया
वाईएसी मीठापुर को 249 रन से हराया

बोरिंग रोड सीसी का फाइनल तक का सफर
सेमीफाइनल : अनीसाबाद सीसी को 32 रन से हराया
क्वार्टरफाइनल : सिटीजन सीसी को 4 विकेट से हराया
लीग
एलायंस सीसी को 7 विकेट से हराया
कुमार क्लब को 4 रन से हराया
ट्रैम्फेंट सीसी को 131 रन से हराया
करविगिहया को 191 रन से हराया
ईस्ट एंड बेस्ट से वाकओवर मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights