गोपालगंज, 5 दिसंबर। आदित्य कुमार पांडेय (77 रन), अतुल पाठक (51 रन) और आकांशु राय (चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बरौली क्रिकेट क्लब ने सीएजी क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय मिंज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस सीएजी क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए रितिक कुमार के 54 रन की बदौलत 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में बरौली क्रिकेट क्लब ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 173 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य कुमार पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएजी क्रिकेट क्लब : 26 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट प्रवीण किशोर 19,रितिक कुमार 54,गौरव 19, सुजय शर्मा 38, कैफ अली 10,अतिरिक्त 30, अनुपम गुप्ता 2/39, प्रिंस 1/26, अनिकेत तिवारी 1/34, आकिब हुसैन 1/21,आकांशु राय 4/32
बरौली क्रिकेट क्लब : आदित्य कुमार पांडेय नाबाद 77, रिषभ जाजसवाल 13, अतुल पाठक नाबाद 51, अतिरिक्त 32, खालिद हसन 1/15

