गोपालगंज, 4 दिसंबर। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग Gopalganj DISTRICT cricket League में सोमवार को खेले गए मैचों में गोपालगंज क्रिकेट क्लब और थावे क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
मिंज स्टेडियम में खेले गए मैच में गोपालगंज क्रिकेट क्लब ने भोरे क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से जबकि थावे क्रिकेट क्लब ने कुचायकोट क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के उत्कर्ष सिंह और नीतीश तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
मिंज स्टेडियम : 30 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट विकास कुमार 44,रिशु मिश्रा 14, शिवम राज 35,वत्स राय नाबाद 18, अतिरिक्त 23, नवीन यादव 2/14, अनिकेत श्रीवास्तव 3/35,अंकित कुमार सिंह 3/34, विपुल मिश्रा 1/19,प्रदु्म्न कुमार 1/29
गोपालगंज क्रिकेट क्लब : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन, नवीन यादव 19,दीपक यादव नाबाद 42, उत्कर्ष सिंह 78,शुभम पांडय नाबाद 15, अतिरिक्त 14, विशाल कुमार 1/42,पुनीत मिश्रा 1/32
मीरगंज
कुचायकोट क्रिकेट क्लब : 13.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, रितेश मिश्रा 33,रवि कुमार 18, अतिरिक्त 14,रिंक लाल 2/21,सचिन यादव 2/25, नितेश तिवारी 4/24
थावे क्रिकेट क्लब : 7.1 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन, आमोद यादव नाबाद 79,पुनीत कुमार चौबे 2/37

