बोकारो। जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट रणधीर वर्मा ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में चतरा की टीम ने गिरीडीह की टीम को 3 विकेट से पराजित कर ग्रुप डी चैंपियन बनकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।बोकारो जिला की मेजबानी में बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर बनाये।
अनुज विद्यार्थी ने 48 एवं सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने 29 रन बनाए। चतरा की ओर से आशुतोष भारती ने 23 रन देकर चार एवं अमर चौधरी ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलते हुए चतरा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 193 रन 48 ओवर में 7 विकेट खोकर बना लिये।
टीम की ओर से रोनी कुमार ने 48 एवं विजय रोहित ने नाबाद 45 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने 45 रन देकर एवं प्रेम कुमार चौरसिया ने 27 रन देकर दो-दो विकेट लिये।
मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए चतरा टीम के विजय रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेएससीए के आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार ने दिया।





