छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ की आम सभा दिशा क्लासेस रामराज्य चौक दहियावाँ में संपन्न हुई जिसमें जिसमें 2022 और 23 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही इस बैठक में संघ विरोधी गति विधि करने वाले लोगों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन का समय 25 अगस्त से 20 सितम्बर 2023 तक सभी क्लब को करने तिथि निर्धारित किया गया।
संघ का वेबसाइट जो बनकर तैयार है उसका लोकार्पण दिनांक 23 अगस्त को जन्नत विवाह भवन में श्री राजीव प्रताप रूड़ी (सांसद) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी अनु सिंह, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, खेल प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अवधेश्वर सहाय, विभूति नारायण शर्मा, विपिन कुमार सिंह, राजेश राय, राजीव नयन शर्मा, अमित कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, पॉल इस्माइल, शशिकांत सिंह, रविंद्र कुमार यादव, सुनिल कुमार सिंह, बी बी सिन्हा, रमेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश फैशन, रंजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, गणेश सिंह, आलोक राज, अमिताभ कुमार, निशांत कुमार सिंह, सुनिता कुमारी, सरिता गुप्ता मौजूद थे। इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी अणु सिंह ने दी।

