पटना, 29 अक्टूबर। गया ने बिहार अंतर जिला बालक अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। गया ने नवादा को 1 रन से हराया।
टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 92 रन बनाये। एम पांडेय ने 14, यशस्वी राय ने 12 और राहुल कुमार भारती ने 19 रन बनाये। नवादा की ओर से सुमन सौरभ ने 14 रन देकर 4, हर्ष राज ने 10 रन देकर 3 और आदर्श पांडेय ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नवादा की टीम 91 रन बना पाई। सुमन सौरभ ने 37, लवकुश ने 13 और आदर्श पांडेय ने 11 रन बनाये।
गया के आयुष कुमार ने 8 रन देकर 2, राहुल भारती ने 22 रन देकर 2 और शुभ सिंह ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल भारती को दिया गया।
मैच के अंपायर रवि कुमार और सुनन्या कुमार वर्मा थे। सचिन भारती स्कोरर रहे। खिलाड़ियों को गया जिला के खेल पदाधिकारी नरेश चौहान, सेलेक्टर सह पूर्व क्रिकेटर धनंजय कुमार और शैलेंद्र कुमार दीक्ष्ति ने पुरस्कृत किया।