पटना, 29 अक्टूबर। संपतचक स्थित लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैचों में एके क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना (सीएपी) ने जीत हासिल की।
एके क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना (सीएपी) ने जीसीए को 3 विकेट से हराया।
पहला मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने 8.1 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आर्यन राज को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच
जीसीए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना (सीएपी) की टीम 24.3 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रिंस दूबे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 21.5 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट तंजिल मलिक 9, आदिल 14, श्रीयम 9, जैद अली 10, करण वीर 16, अतिरिक्त 13,सुमित 1/23, आदित्य रिशुरंजन 2/7, आर्यन राज 3/10, आदित्य शिवम 2/16, अविनाश 2/3
एके क्रिकेट एकेडमी : 8.1 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन, आदित्य शिवम 34, मंजीत कुमार नाबाद 32, तंजिल मल्लिक 3/34
दूसरा मैच
जीसीए : 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन, अरसलान खान 44, शुभम 38, आनंद राज 43, गौतम कुमार 11, नितिन कुमार 19, अतिरिक्त 33, प्रिंस दूबे 2/16, शुभ श्लोक 1/36, आयुष्मान सिंह 1/27, उज्ज्वल राय 2/23
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 24.3 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन, ओमी 14, शुभ श्लोक 27, मोहम्मद कैफ नाबाद 44, अविनाश कुमार 43,अमित कुमार 32, अरसलान खान 2/34, नितिन कुमार 2/35, शुभम स्टार्क 1/41, आयुष कुमार 2/38