गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले गया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में गया, बेगूसराय, गोपालगंज,कटिहार की टीम जीत हासिल की।
गया बनाम सहरसा
टॉस जीतकर गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गया की ओर से आयुष ने 77, आर्यन रंजन ने 55, युवराज ने 37 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी सहरसा के टीम 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रशांत सुमन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और इस प्रकार 113 रनों से गया की टीम विजयी रही।
बेगूसराय बनाम बांका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने 186 रनों का स्कोर बिना किसी नुकसान पर बना सकी। बांका के गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। बेगूसराय की ओर से आशुतोष रंजन ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली और पृथ्वीराज 49 रन नाबाद बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बांका के टीम 103 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार बेगूसराय की टीम ने 83 रनों से जीत दर्ज की।
गोपालगंज बनाम शिवहर
गोपालगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोपालगंज की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। गोपालगंज की तरफ से सर्वाधिक स्कोर दिव्य प्रकाश ने 50 रन एवं प्रवीण 21 रन का योगदान दिया। शिवहर की तरफ से नीरज ने 3 ओवर में 22 रन एक विकेट एवं दीपक 3 ओवर में 27 रनदेकर दो विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी शिवहर की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्रे 58 रन ही बना पाई। इस तरह गोपालगंज की टीम ने इस मैच को 74 रन से जीत ली। गोपालगंज की तरफ से विवेक ने 4 ओवर में 4 रन देकर चार विकेट लिये एवं मोनू 2 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिये।
कटिहार बनाम मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना पाए। मुजफ्फरपुर की तरफ से आदित्य गौरव ने 33 और आदित्य ने 10 रन का योगदान दिया। कटिहार की तरफ से श्रेयांश कुमार ने 3 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट एवं हजरत अली एवं राज आर्यन दो-दो विकेट लिये।
जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी कटिहार की टीम ने 13 ओवर 3 गेंद में 4 विकेट खोकर 84 रन आसानी से जीत हासिल कर ली। कटिहार की तरफ से हिमांशु ने 2 ओवर में 1 मेडन 4 रन देकर एक विकेट लिए एवं कासिफ 3 ओवर 13 रन एक विकेट लिये। इस प्रकार कटिहार की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। आज के निर्णायक थे राजीव मिश्रा (बक्सर) एवं जितेंद्र कुमार (वैशाली) रहे।




