गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को युवराज क्रिकेट क्लब और मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 33.4ओवर मे सभी विकेट खो कर 165 रन बनाये। कुश प्रताप ने 70 रन और राकेश तिवारी ने 40 रन बनाये। राकेश अतुल 28 रन देकर 2 विकेट, अनिल शर्मा ने 17रन देकर 2विकेट प्राप्त किये।
जबाबी पारी खेलते हुए मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब 150 रन पर ऑल आउट हो गयी। विस्वा मंगल ने 35 और अभिजित ने 34 रन का योगदान दिया। ज़ीशान सहाब ने 38रन देकर 3 विकेट और मुकेश ने 29रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये और युवराज क्रिकेट क्लब ने 15रन से विजय प्राप्त किया। कुश प्रताप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, मुकेश सिन्हा, प्रियंकर कुमार, असद शाहीन, मनोज कुमार, अशोक यादव, रविकान्त विमल, एस नियाजउद्दीन मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार सिंह ने दी।