Tuesday, April 15, 2025
Home झारखंडएथलेटिक्स Garhwa में स्वतंत्रा सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

Garhwa में स्वतंत्रा सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

by Khel Dhaba
0 comment

गढवा। शहर के कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में रविवार को दो दिवसीय स्वतंत्रा सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ,विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक नीतीश निशांत, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे ,पूर्व नपं अध्यक्ष अनिता दत्त ,एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी थे उन्हें सभी खेलों से काफी लगाव था उनके पुत्र होने के नाते मेरे रग रग में भी खेल बसा हुआ। पूरे राज्य में जहां कहीं भी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की बात आती है मैं निजी कोष से उसे हर संभव मदद करता हूँ। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रण लेना होगा कि हम राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले और मेडल प्राप्त करें।

इस प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। यहां के खिलाड़ियों में एक जागरूकता उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी निरंतर प्रयास करते रहें सफलता उनके कदम चूमेगी क्षमता का पूरा प्रयोग करें निश्चित सफलता मिलेगी ।सरकार का उद्देश्य है कि यहां के खिलाड़ियों को राज्य ही नहीं बल्कि देश विदेश स्तर पर राज्य का नाम रोशन करें ।अभी तक जितने भी सरकारें बनी सभी खिलाड़ियों और खेल पर ध्यान नहीं दिया लेकिन वर्तमान सरकार के मुखिया युवा नेता हेमंत सोरेन का खेल के विकास के लिए हमेशा सोच है ।सरकार बनते ही उन्होंने सबसे पहले खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति पत्र दिया इसके उपरांत खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी।
प्रतियोगिता में 800 मीटर के16 आयुवर्ग के बालक बालिका दौड़ में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मंत्री ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।अंडर 16 बालक वर्ग के 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में दिलीप मेहता ने प्रथम रोहित प्रसाद ने द्वितीय और पंकज बाड़ा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह इसी आयु वर्ग में बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में सजंती कुमारी ने प्रथम रिमझिम कुमारी ने द्वितीय एवं खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम में एथेलेटिक्स संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला ।इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक ,ऐथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर,वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पाठक सचिव ओमप्रकाश तिवारी ,जेएमएम के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, जिला खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ,धीरज दुबे ,संतोष केसरी कमलेश पांडेय, राँठा नायक,दिलीप गुप्ता, गुड्डू सिंह तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राजेश कुमार चंद्रवंशी राजन कुमार शमशाद अहमद आलोक कुमार श्रीवास्तव संजीत कुमार किशोर कुमार उपेंद्र कुमार राम राजकुमार धर्मेंद्र कुमार पाल सत्येंद्र प्रसाद यादव कॉसलेस तिवारी पंकज शर्मा नीलकंठ सिंह अमित सिंह जेम्स बड़ा अखिलेश प्रसाद और और विभिन्न स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित थे पूरे कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार तिवारी कमलेश कुमार पांडे ने किया

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights