गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में फाउंडेशन क्रिकेट क्लब ने आजाद क्रिकेट क्लब चाकंद को 3 विकेट से हराया।
गया कॉलेज खेल परिसर में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में आजाद क्रिकेट क्लब, चाकंद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाये। विकास भारद्वाज ने 83 गेंदों में 6 चौकों व दो छक्कों की मदद से 62, कप्तान आजाद शाहिन ने 78 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 65, कौसर इमाम ने 39,ओसामा खान ने 15 रन बनाये।
फाउंडेशन सीसी की ओर से मंदीप कुमार ने 27 रन देकर 6, प्रह्लाद कुमार ने 25 रन देकर 1 और रॉकी ने 46 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में फाउंडेशन सीसी ने 37.4 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मोहित कुमार ने 71 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 76,चंदू ने 49, प्रह्लाद कुमार ने 11,शुभम कुमार ने 10, शिवनंदन कुमार ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
आजाद क्लब की ओर से असद शाहिन ने 47 रन देकर दो, नीतीश कुमार ने 41 रन देकर 1,यशस्वी शिवम ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाये।