Thursday, August 21, 2025
Home झारखंड रांची जिला Table Tennis संघ की नई कमिटी का गठन

रांची जिला Table Tennis संघ की नई कमिटी का गठन

खेल को प्रोत्साहन देने की बनाई रणनीति

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 29 जून। रांची जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन (RDTTAA) की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन रविवार को मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई कमिटी का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य जिले में टेबल टेनिस के खेल को नई ऊर्जा देना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना है।

नई कमिटी में जय कुमार सिन्हा को चेयरमैन, अमर बंसल को अध्यक्ष और समरजीत सिंह को सचिव चुना गया। बैठक में जिले में टेबल टेनिस की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा

नवनियुक्त चेयरमैन जय कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में एक इंटर स्कूल टूर्नामेंट और एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और खिलाड़ियों को नियमित प्रतिस्पर्धा का अवसर प्राप्त होगा।

व्यवस्थित और प्रभावशाली आयोजन का संकल्प

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर बंसल ने कहा कि भविष्य में सभी खेल आयोजनों को और अधिक व्यवस्थित, व्यापक और परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने जिले में टेबल टेनिस के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।

आरडीटीटीए की नवगठित कमिटी:

चेयरमैन: जय कुमार सिन्हा
अध्यक्ष: अमर बंसल
कार्यकारी अध्यक्ष: डॉ. पवन चौधरी
सचिव: समरजीत सिंह
कार्यकारी सचिव: सुदीप्तो मुखर्जी
कोषाध्यक्ष: सोमीर चक्रवर्ती
उपाध्यक्ष: सुमित खेमका, चोनहास कुजूर, नरेश शर्मा
संयुक्त सचिव: आलोक कुमार, अरुण कुमार डे, नेहा सिंह
कार्यकारिणी सदस्य: सोमनाथ चक्रवर्ती

बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य जैसे पदों के लिए अन्य नए सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे संघ की कार्यक्षमता और प्रतिनिधित्व और मजबूत हो सके।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights