पटना। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के द्वारा आयोजित होने वाली इंडियन वीमेंस लीग का इस साल बिहार का भी एक क्लब हिस्सा बन सकता है। इसके लिए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन और इस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा प्रयास की जा रही है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक तो इस टीम को इंट्री मिल जायेगी और इससे बिहार में महिला फुटबॉल को एक अलग गति मिल जायेगी। जिस क्लब को इंट्री मिलेगी है शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब।
अगर टीम को इंट्री मिल गई तो बिहार के महिला फुटबॉलरों को एक बड़े मंच पर अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। नई प्लेटफॉर्म को एक अच्छा platform खेलने को मिल जायेगा।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन बताते हैं कि अगर हमारी टीम को इंट्री मिल गई तो पूरे बिहारवासियों के लिए गौरव की बात होगी। हमें उम्मीद है कि हमें इसमें सफलता जरूर मिलेगी। हम लोग सारी औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं। शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बेहतर कार्य कर रही है।
शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल बिहार में फुटबॉल के विकास के लिए पिछले कई सालों से काम कर रही है। यह क्लब पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में मैच खेलती है। इस टीम का इस साल आई लीग सेकेंड डिवीजन में खेलने की पूरी उम्मीद है।
अगर इंडियन वीमेंस लीग में शीर्ष बिहार यूनाइटेड क्लब को इंट्री मिलती है तो कम से कम नौ लड़कियों को टीम में रखना जरूरी होगा। क्लब की सचिव श्रीमती अल्पना सिन्हा बताती हैं कि हमारा क्लब बिहार में फुटबॉल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है और हम इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।