मुजफ्फरपुर। 29 अगस्त यानी खेल दिवस के शुभ अवसर पर केशोपुर के गांधी मैदान में बाबू एफसी फाउंडेशन के द्वारा फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें मधुबनी एकलव्य और बाबू एफसी की सीनियर टीम के साथ एक प्रदर्शनी मैच हुआ जिसमें एकलव्य की टीम ने बाबू एफसी को 1-0 से हरा दिया। विजेता टीम के तरफ से राजा ने एक मात्र गोल किया।
मुख्य रेफरी के भूमिका में धीरज कुमार एवम सहायक निर्णायक के रूप में मंजय,देवानंद एवम अंकज थे। वहीं करीब 25 ऐसे खिलाड़ी जो खेल सुवधाओं से वंचित है उनको बाबू एफसी फाउंडेशन के द्वारा जर्सी प्रदान किया गया।
साथ ही बाबू एफसी के उभरता खिलाड़ी कुणाल कुमार एवम पप्पू कुमार को पुरस्कृत किया गया। जो फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय ,फाउंडर सोनू बाबू ने संयुक्त रूप से दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने वीडियो कॉल के माध्यम से टीमों का उत्साह बढ़ाया। मंच संचालन खेल निदेशक तरुण प्रकाश एवम महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। उदय प्रसाद,दानिश अहमद,गुड्डू जी,राम प्रकाश राय उपस्थित थे।