33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

Asia cup cricket का शानदार आगाज 30 अगस्त को, जाने मैच शेड्यूल से लेकर टीमों के बारे में

एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना करने के बाद टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव हुआ। पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका में भी इसके मैच होंगे। मेजबान पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर चार मैच खेले जाएंगे। वहीं नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे।

यह है टूर्नामेंट का शेड्यूल
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा। 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यहां खेले जायेंगे मैच
पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भी मैचों का आयोजन होगा।

ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें खेलेंगी।
यह है ग्रुप का बंटवारा

ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान और नेपाल।
ग्रुप-बी : श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

यह है फॉरमेट
एशिया कप के ग्रुप राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ सभी टीमें एक-एक मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली दो टीमें सुपर-4 राउंड में जाएंगी। वहां एक-दूसरे के खिलाफ चारों टीमें खेलेंगी। सुपर-4 से दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

यह है एशिया कप का शेड्यूल
तारीख मैच जगह
30 अगस्त पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान
31 अगस्त बांग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम भारत कैंडी
3 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर
4 सितंबर भारत बनाम नेपाल कैंडी
5 सितंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका लाहौर
सुपर-4 राउंड
6 सितंबर ए1 बनाम बी2 लाहौर
9 सितंबर बी1 बनाम बी2 कोलंबो
10 सितंबर ए1 बनाम ए2 कोलंबो
12 सितंबर ए2 बनाम बी1 कोलंबो
14 सितंबर ए1 बनाम बी1 कोलंबो
15 सितंबर ए2 बनाम बी2 कोलंबो
फाइनल
17 सितंबर सुपर4 – 1 बनाम 2 कोलंबो
यहां देखे जा सकते मैचों का प्रसारण
भारत में एशिया कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर दर्शक मैच देख सकेंगे। इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख पाएंगे। वहीं, फ्री डीटीएच इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मैच देखने सकेंगे। इस चैनल पर फाइनल मैच का भी प्रसारण होगा।

भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

अफगानिस्तान: हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, गुलबदीन नईब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ (रिजर्व)।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा (विकेटकीपर), महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालेज , मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights