17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

फुटबॉल : बाबू एफसी ने मुंगेर को पेनाल्टी शूटआउट में दी मात

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन एवं पेफी बिहार के सहयोग से बाबू एफसी फाउंडेशन ने क्षेत्रीय फुटबॉल के विकास के लिए रिजनल फुटबॉल विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया।

आज रविवार को केशोपुर के गांधी मैदान में रिजनल फुटबॉल विकास प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाबू एफसी एवं मुंगेर एफसी के बीच खेला गया। जिसमें बाबू एफसी ने मुंगेर को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हरा दिया। इससे पूर्व पूर्ण समय में दोनो टीम शून्य के बराबर पर रह गई।

मैच का उद्घाटन सकरा डीएसपी सैफ मुर्तुजा ने केशोपुर के मुखिया दिनेश पुष्पम के साथ मिलकर किया। मैच के बेस्ट 22 के खिलाड़ी बाबू एफसी के अनिल को एवम बेस्ट 11 के खिलाड़ी मुंगेर के गोलकीपर शाहरुख को दिया गया।

पूरे प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मुंगेर के अमित कुमार को दिया गया। पुरस्कार वितरण के समय अशोक राय,संजय सुमन,महेश राय,राम प्रकाश राय,साधु सिंह,बाबूलाल राय,मनोज पासवान,उपस्थित थे।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन एवम पेफी बिहार चैप्टर के सहयोग से बाबू एफसी फाउंडेशन के द्वारा यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,ताकि ग्रामीण इलाके के फुटबॉल को फिर से उद्धार हो सके।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवम पेफि बिहार के सचिव कुमार आदित्य ने संयुक्त रूप से आयोजन समिति को शुभकामना दिया।मंच संचालन बाबू एफसी फाउंडेशन के क्लब निदेशक तरुण प्रकाश ने किया, एवम समस्त जानकारी बाबू एफसी फाउंडेशन के चेयरमैन सोनू बाबू ने दी।

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights