रांची। चंपा देवी मेमोरियल टी20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 7 जून (मंगलवार )को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा ।फाइनल मैच मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब और ड्रीम ब्वॉयज के बीच होगा। समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर एक बजे किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि यह प्रतियोगिता दिनांक 16 मई को प्रारंभ हुई थी। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमे विनर और रनर टीम को क्रमशः 51 हजार और 31 हजार रुपये के साथ साथ रनिंग ट्रॉफी भी दी जाएगी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)