खगड़िया, 27 जुलाई। हंड्रेड बिहार द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल लाइनअप तय हो गया है। बालक वर्ग के फाइनल में पटना के रणवीर सिंह का मुकाबला मुंगेर के पराग सिंह से होगा। बालिका वर्ग के फाइनल में कटिहार के वैभवी सिंह की भिड़ंत अपने ही जिला के सौम्या भारती से होगा।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पटना के रणवीर सिंह ने अपने ही जिले के शीर्ष वरीयता खिलाड़ी सक्षम वत्स को कड़े संघर्ष में 21-15, 16-21, 21-16 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मुंगेर के पराग सिंह ने पटना के दूसरी वरीयता प्राप्त कार्तिक को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से मात दी।
खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ की और से बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खगड़िया के चित्रगुप्तनगर इनडोर हॉल में आयोजित इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पटना के सक्षम वत्स ने मुजफ्फरपुर के काव्या कश्यप को 21-17,17-21, 21-16, पटना के ही रणवीर सिंह ने समस्तीपुर के रिषभ राज को 21-12, 24-22, मुंगेर के पराग सिंह ने मुजफ्फरपुर के गगन गुंज को 21-13, 21-14, पटना के कार्तिक ने गयाजी के अनिल कुमार को 21-16,17-21, 21-18 से हराया।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में वैभवी सिंह (कटिहार) ने श्रीजा (पटना) को 21-17, 22-20 जबकि सौम्या भारती (कटिहार) ने कुमारी भावना (भोजपुर) को 21-19, 21-16 से हराया।
क्वार्टरफाइनल में कटिहार की वैभवी सिंह ने भोजपुर की कुमारी वर्षा को 14-21,21-10,21-04, पटना की श्रीजा ने खगड़िया की तनिष्का रणधीर को 21-19,21-15, भोजपुर की कुमारी भावना ने समस्तीपुर नायशा चंदेल को 21-07,21-11, कटिहार को सौभ्या भारती ने खगड़िया की जेसिका रानी को 21-16, 21-18 से हराया। बालक युगल के मुकाबले में रिषभ राज, समस्तीपुर व सक्षम वत्स, पटना की जोड़ी ने सहरसा के संपूर्ण व पूर्णियां की विनीत कुमार की जोड़ी को 21-15, 23-21, प्रांग सिंह, मुंगेर व रणवीर सिंह की जोड़ी ने गया जी के अनिल कुमार व पटना के अनिल कुमार विनीत की जोड़ी को 21-13, 21-09, पटना के अक्षर अर्थव व कार्तिक की जोड़ी ने मुंगेर के अभिनय चंदेल व मधुबनी के कुंदन कुमार सिंह की जोड़ी को 21-15, 21-17, समस्तीपुर के हर्ष व इंशांत राज की जोड़ी को मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप व गगन गुंज की जोड़ी को 21-9, 19-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।