पटना, 29 सितंबर। अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा मान्यता प्राप्त एम.वी.पी.चेस क्लब,पटना के तत्वावधान में आगामी 30 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक पाँचवीं बालकेश्वर प्रसाद स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड कार्यालय, कुम्हरार, पटना में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव वेद प्रकाश ने बताया की इस प्रतियोगिता में शीर्ष छह स्थान पाने वाले पुरुष एवं महिला को मुख्य पुरस्कार (मुख्य ट्रॉफी) से सम्मानित किया जायेगा जबकि विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-6,अंडर-8,अंडर-10,अंडर-12,अंडर-14) के शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाले बालक एवं बालिका को विशेष पुरस्कार (विशेष ट्रॉफी) से पुरस्कृत किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को एक स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वाहन 11 बजे किया जायेगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अरुण कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, पटना कोषागार-सह- प्रथम अपीलीय प्राधिकार,पटना होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि रणजीत कुमार वर्मा,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,पटना सदर होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में सावित्री सिन्हा,डॉ अरबिंद कुमार,मिन्की सिन्हा, निर्देशिका,पम्मी रानी,कोषाध्यक्ष समेत शतरंज के अन्य समर्पित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
