आरा, 25 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ (भोजपुर डीएसए) द्वारा आयोजित भोजपुर डीसीए लीग 2025-26 के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब (ब्लू) को 6 विकेट से पराजित कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
यह मुकाबला महाराजा कॉलेज, आरा के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर स्टूडेंट इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
स्टूडेंट इलेवन की पारी
स्टूडेंट इलेवन की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज प्रभात और हिमांशु ने अच्छी शुरुआत की। इसके बाद अर्जुन ने अच्छी बल्लेबाजी। बीच में अश्विनी ने थोड़ा अच्छा खेले और स्टूडेंट इलेवन का स्कोर निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाये। प्रभात ने 35, हिमांशु ने 29, अर्जुन ने नाबाद 38 और अश्विनी ने 24 रन बनाये।
एक्सट्रीम इलेवन की गेंदबाजी
एक्सट्रीम इलेवन की ओर से गेंदबाजी में राहुल ने 26 रन देकर 1, समरेश ने 23 रन देकर 1, गौतम ने 31 रन देकर 1, अरुण ने 40 रन देकर 1 और अंकित ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि इसके बाद प्रकाश, अंकित और अजीत ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक लेकिन संतुलित बल्लेबाजी की। प्रकाश ने 17, अंकित ने नाबाद 66 और अजीत ने नाबाद 32 रन बनाये और 21 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
स्टूडेंट इलेवन की गेंदबाजी
स्टूडेंट इलेवन की ओर से श्रीचन ने 17 रन देकर 1, हिमांशु ने 27 रन देकर 1, प्रभात ने 12 रन देकर 1, मोहित ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मैच का नतीजा
एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
स्टूडेंटइलेवन : 153/5 (30 ओवर), अंकित 66*, अजीत 32*
एक्सट्रीम इलेवन: 157/4 (21 ओवर), अंकित नाबाद 66, अजीत नाबाद 32
परिणाम
एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।