रांची। छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (सीएए) रेफरी डिपार्टमेंट की ओर से नए रेफरी बनने वालों के लिए एग्जाम का आयोजन 14 अक्टूबर को किया गया है। यह एग्जाम रांची कॉलेज ग्राउंड में सुबह 7 बजे से होगा।
नए रेफरी बनने के लिए बालक-बालिका प्रशिक्षु शिक्षा प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और फुटबॉल ड्रेस के साथ एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम में सफल हुए रेफरी 20 अक्टूबर से सीएए सीनियर डिवीजन रांची जिला फुटबॉल लीग में मैचों का संचालन कर सकेंगे। इसके अलावा सीएए से पंजीकृत फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभा सकेंगे।
एग्जाम के साथ-साथ राष्ट्रीय, ग्रेड 3 व 4 रेफरी का फिजिकल फिटनेस टेस्ट व सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर (9430362133) और संतोष उरांव (6200632781) से संपर्क कर सकते हैं।
- महिला सीनियर नेशनल कबड्डी जीत के साथ कर्नाटक और हरियाणा ने किया शानदार आगाज
- मोईन अली की घरेलू क्रिकेट में वापसी
- राष्ट्रीय खेल महासंघ को केंद्र सरकार का सख्त निर्देश
- इंडो-नेपाल टी-20 मुकाबले में पूर्णिया जीता, शिशिर साकेत चमके
- बिहार सबजूनियर खो-खो में भोजपुर व मुंगेर चैंपियन