इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित तृतीय स्व. राम दुलारे यादव स्मृति आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज वेटरन्स खिलाड़ियों का एक मैत्री मैच आयोजित किया गया, जिसमें अनिल चौधरी एकादश ने राजकिशोर एकादश को 8 विकेट से हराया।
अनिल चौधरी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अनिल चौधरी एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 154 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। आनंद यादव टंटी ने सर्वाधिक 47 गेंदों में 78 रन, कपिल चतुर्वेदी ने 31 रन तथा दीपक श्रीवास्तव ने 12 रनो का योगदान दिया।
अनिल चौधरी एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव पाठक ने 2,वीरेंद्र यादव, अजय यादव एवं अभी यादव ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी अनिल चौधरी एकादश की टीम ने मात्र 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बिजेंद्र सिंह ने मात्र 34 गेंदों में 50 रन, आलोक यादव ने 46,अजय यादव 29 रन गौरव पाठक ने 19 रन
बनाए। राजकिशोर एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए अहसान अहमद 2 विकेट लिए।
शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच बिजेंद्र सिंह को चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आनंद यादव टंटी को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार गौरव पाठक को तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर वीरेंद्र यादव को चुना गया।
मैच के दौरान डॉ राम शंकर यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी एस के लहरी, सुशांत वर्मा, डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, अनिल चौधरी,मो अतीक अलिग, पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, निखिल अग्रवाल, उमाकांत यादव, आनंद यादव टंटी, लाल जी दुबे, पुनीत अग्रवाल, किशन सिंह, वीरेंद्र यादव, रेहान अज़ीज़, लव कुश यादव, योगेश यादव चुनमुन, टूर्नामेंट के संयोजक अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू यादव), आशीष यादव, आलोक यादव, अजय यादव, कपिल चौबे, अरुण कुमाए सिंह, पवन कुमार बंटी, सौरभ अवतार आदि लोग उपस्थित थे।
मैच में अंपायरिंग यूपीसीए के मान्यताप्राप्त अंपायर सुनील शुक्ला और नीरज चौधरी ने की। स्कोरिंग यूपीसीए के वरिष्ठ स्कोरर राजेश सिंह ने की।
टूर्नामेंट संयोजक टिंकू यादव ने बताया कि कल दिल्ली और आंबेडकर नगर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।