पटना, 14 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ईआरसीसी ने अमर सीसी को 11 रन से पराजित किया।
ईआरसीसी की ओर से आशीष मिश्रा (69 रन) और पार्थ (52 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि अमर सीसी की ओर से आर्यमन सिंह (58 रन) और तपीश कुमार (58 रन) ने अर्धशतक जमाये।
गेंदबाजी में अमर सीसी की ओर से सिद्धांत और अभिषेक ने 3-3 विकेट चटकाये जबकि ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह ने 3, रिषभ राज और यश प्रताप ने दो-दो विकेट चटकाये।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए इस मैच में टॉस अमर सीसी ने जीता और ईआरसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। खराब शुरुआत के बाद ईआरसीसी ने आशीष मिश्रा और पार्थ के अर्धशतकों और यश प्रताप व रिषभ राज की सूझबुझ भरी पारी की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाये।
आशीष मिश्रा ने 83 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का की मदद से 69, पार्थ ने 61 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 52, यश प्रताप ने 30 गेंद में 1 चौका व 4 छक्का की मदद से 38 और रिषभ राज ने 24 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 25 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 17 रन बने।
अमर सीसी की ओर से सिद्धांत सागर ने 29 रन देकर 3, आर्यमन सिंह ने 43 रन देकर 1, अमन सिंह ने 42 रन देकर 1, अभिषेक कुमार ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में अमर सीसी की टीम ने शुरुआत झटके से उबरते हुए अच्छी शुरुआत की और दूसरे विकेट के लिए आर्यमन और तपीश के बीच 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई पर इस जोड़ी की टूटते ही बाकी बैटर लंबी साझेदारी नहीं कर पाये। अभि ने जीत दिलाने की पूरी कोशिश पर बाकियों का साथ नहीं मिला और तबतक निर्धारित ओवर भी समाप्त हो गया और अमर सीसी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 216 रन बनाये।
अमर सीसी की ओर से आर्यमन सिंह ने 58 गेंद में नौ चौका के सहारे 58, तपीश कुमार ने 78 गेंद में 4 चौका की मदद से 58, आयुष कुमार ने 11, पवन कुमार ने 11, अभि ने नाबाद 18 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे अमर सीसी को 36 रन मिले।
ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह ने 32 रन देकर 3, प्रियांशु सिंह ने 35 रन देकर 1, रिषभ राज ने 28 रन देकर 2, यश प्रताप ने 43 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के यश प्रताप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 40 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन, आशीष कुमार 69, पार्थ 52, यश प्रताप 38, रिषभ राज 25, अतिरिक्त 17, सिद्धांत सागर 3/29, आर्यमन सिंह 1/43, अमन सिंह 1/42, अभिषेक कुमार 3/27
अमर सीसी : 40 ओवर में नौ विकेट पर 216 रन, आर्यमन सिंह 58, तपीश कुमार 58, आयुष कुमार 11, पवन कुमार 11, अभि नाबाद 18, अतिरिक्त 36, अभिनव सिंह 3/32, प्रियांशु सिंह 1/35, रिषभ राज 2/28, यश प्रताप 2/43