बर्मिंघम, 2 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर नेतृत्व की जिम्मेदारी को शतक में बदलते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। गिल की नाबाद 114 रन की संयमित पारी और रविंद्र जडेजा (41)* के साथ उनकी 99 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 310 रन बना लिए।
गिल ने अपनी पारी में 216 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए और उन्होंने इंग्लैंड के एकमात्र स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ लगातार स्वीप शॉट्स खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। यह बतौर कप्तान उनका लगातार दूसरा शतक है, जो उनके आत्मविश्वास और बल्लेबाजी में निरंतरता को दर्शाता है।
पहले सत्र में झटके, जायसवाल और नायर ने दी वापसी की नींव
दिन की शुरुआत में भारत ने केएल राहुल (2 रन, 26 गेंद) का विकेट जल्द गंवा दिया। उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन लौटाया। इसके बाद लंच से ठीक पहले करुण नायर (31) भी ब्रायडन कार्स की गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे।
हालांकि इस बीच यशस्वी जायसवाल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 चौकों की मदद से 87 रन (107 गेंद) बनाए। उन्होंने कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव और पुल शॉट खेले, लेकिन बेन स्टोक्स की शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ को कैच देकर अपना शतक चूक गए।
मध्यक्रम में उतार-चढ़ाव, गिल की स्थिरता
ऋषभ पंत, जिन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था, इस बार 42 गेंदों में सिर्फ 25 रन ही बना सके। उन्हें शोएब बशीर ने लॉन्ग ऑन पर जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया।
नीतिश कुमार रेड्डी, जिन्हें इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया था, केवल 1 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इससे पहले वे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अच्छी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
गिल-जडेजा ने संभाली पारी, दूसरे दिन पर निगाहें
गिल ने जहां एक छोर संभाले रखा, वहीं रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन जोड़ते हुए 67 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं। इन दोनों की अटूट साझेदारी भारत को एक बड़े स्कोर की दिशा में ले जा रही है। इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन के अंतिम सत्र में विकेट निकालने में कठिनाई हुई, और भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
गेंदबाजी संयोजन में बदलाव, कुलदीप बाहर, बुमराह को आराम
भारत ने इस टेस्ट में बड़ा चयनात्मक फैसला लेते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिला है। वहीं कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, जिसने चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टीम ने तीन ऑलराउंडरों — वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, और नीतिश रेड्डी — के साथ खेलने का फैसला किया है, ताकि बल्लेबाजी गहराई मिले और गेंदबाजी में विविधता बनी रहे।