चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन), 21 जुलाई। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की निगाहें वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को खराब शॉट चयन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझते हुए हार का सामना करना पड़ा था।
पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चार विकेट से जीत दिलाई थी। लेकिन बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में टीम इंडिया सिर्फ 143 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि महिला वनडे विश्व कप का आयोजन दो महीने बाद 30 सितंबर से श्रीलंका और भारत के पांच शहरों में होना है। ऐसे में यह मुकाबला खिलाड़ियों की तैयारी और टीम संयोजन को परखने का अंतिम अवसर भी साबित हो सकता है।
भारत की ओर से उपकप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने जरूर बेहतर खेल दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट और लिंसी स्मिथ के सामने संघर्ष करते दिखे। गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच धीमी मानी जाती है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपनी रणनीति सुधारनी होगी। अगर भारत को सीरीज अपने नाम करनी है, तो मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रतीका रावल और हरलीन देओल में से कम से कम दो खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलनी होगी। निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और रिचा घोष से भी अहम योगदान की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से भरपूर है। उसकी गेंदबाजी में एक्लेस्टोन और अर्लट अच्छी लय में हैं, जबकि बल्लेबाजी में एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट का फॉर्म टीम को मजबूती दे रहा है।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।