मैनचेस्टर। ओपनर डॉम सिबली (120) और दुनिया के नंबर दो आलराउंडर बेन स्टोक्स (नाबाद 172) के शानदार शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दूसरे दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 207 रन से आगे खेलते हुए चायकाल तक पांच विकेट पर 378 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
सिब्ली ने 86 और स्टोक्स ने 59 रन से आगे खेलना शुरू किया। सिब्ली ने अपना दूसरा और स्टोक्स ने 10वां शतक बनाया। सिब्ली ने 372 गेंदों पर 120 रन की संघर्षपूर्ण पारी में पांच चौके लगाए जबकि स्टोक्स 349 गेंदों पर नाबाद 172 रन में 17 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। चायकाल के समय स्टोक्स के साथ विकेटकीपर जोस बटलर 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।
वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को लगातार दूसरे दिन संघर्ष करना पड़ा। कप्तान जैसन होल्डर ने सुबह के सत्र में दूसरी नयी गेंद ली लेकिन इसका सिब्ली और स्टोक्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। दोनों लंच तक टीम के स्कोर को 264 रन तक ले गए। लंच के समय सिब्ली 101 और स्टोक्स 99 रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन की साझेदारी 498 गेंदों में पूरी हुई।
विंडीज को दिन की पहली सफलता 341 के स्कोर पर मिली जब ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने सिब्ली को केमार रोच के हाथों कैच करा दिया। चेज ने कुछ देर बाद ओली पोप को पगबाधा कर दिया। पोप सात रन ही बना सके। चेज का पारी का यह चौथा विकेट था। स्टोक्स ने बटलर के साथ चायकाल तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
Eng Vs WI 2nd Test: सिब्ली और स्टोक्स के शतकों से इंग्लैंड मजबूत
1