बेतिया, 20 जनवरी। पश्चिमी चंपारण जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब और महाराजा क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब और बेतिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में बेतिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए बेतिया क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से साहिल ने 20 रन और रवि कुमार ने 31 रन की पारी खेली।
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। एक गेंदबाज ने 8 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि संदीप और औरंजेब ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। अरविंद ने 40 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली, वहीं शाकिब ने 44 गेंदों पर 33 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर से सरताज आलम ने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अरविंद को दिया गया।
दूसरा मुकाबला रेनबो क्रिकेट क्लब और महाराजा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रेनबो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। आकाश ने 20 रन बनाए। महाराजा क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने 8 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि उमेर ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजा क्रिकेट क्लब ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया। कामरान ने 23 गेंदों पर 27 रन, ओम शिवादी दलाल ने 29 गेंदों पर 27 रन और आदित्य ने 21 रन की पारी खेली। रेनबो क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित ने 7 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य को दिया गया।