रांची। नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को बीएयू ब्लास्टर की टीम ने बिरसा सीसी को 9 विकेट से पराजित किया। बिरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें आर्यन ने 26 रनों का योगदान किया। प्रिंस और कृष को 3-3 विकेट मिले। जवाबी पारी में बीएयू ब्लास्टर की टीम ने 8.3 ओवर में एक विकेट खोकर 69 रन बना कर मैच को जीत लिया। इस जीत में रंजन ने 38 और तरुण ने 15 रनों का योगदान किया।