53
बांका। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बांका जिला फुटबॉल संघ की मेजबानी में खेली जा रही बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल में सोमवार को खेले गए मैच में पूर्वी चम्पारण ने प्री क्वाटर फाइनल मैच में मुंगेर को 2-0 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। मध्यांतर के बाद खेल के 55वें मिनट में गोपाल बौदरा ने पहला एवं 82 वें मिनट पर कृस्णा सिंह ने दूसरा गोल किया। अगला मैंच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।